प्रो. नरसीराम बिश्नोई-कुलपति, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार

*उद्योगों तथा शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग तथा तालमेल समय की मांग हैःप्रो. नरसीराम बिश्नोई-कुलपति, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार*

18 मार्च, हिसार (लेखनी हेतु रिपोर्टिंग-पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई द्वारा) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कहा है कि उद्योगों तथा शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग तथा तालमेल समय की मांग है। शिक्षण संस्थानों को उद्योगों की जरूरतों की जानकारी होनी चाहिए। ताकि उद्योगों की मांग के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था स्थापित की जा सके। प्रो. नरसीराम बिश्नोई विश्वविद्यालय के मुद्रण तकनीकी विभाग द्वारा ’उच्च मुद्रण गुणवत्ता हेतु कागज की आवश्यकता- कागज तथा मुद्रण गुणवत्ता तकनीकी उपकरणों का व्यवहारिक प्रशिक्षण’ पर आयोजित एग्जीक्यूटिव डवैल्पमैंट कार्यक्रम (ईडीपी) के समापन के अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। डीन एफईटी प्रोे. संदीप आर्य तथा प्रो. अम्बरीश पाण्डेय भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। अध्यक्षता मुद्रण तकनीकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. पंकज तिवारी ने की। डा. बिजेंद्र कौशिक इस कार्यक्रम के संयोजक तथा डा. विकास जांगड़ा सहसंयोजक रहे।
कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि यह र्डडीपी उद्योग तथा विश्वविद्यालय के बीच सेतू का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भी विश्वविद्यालयों को उद्योगों के साथ तालमेल बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए इस ईडीपी का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय का पहला ईडीपी है।
प्रो. संदीप आर्य ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित होते रहें तो विश्वविद्यालय को उद्योगों के फीडबैक लगातार मिलते रहेंगे, जो विश्वविद्यालय के लिए उपयोगी होगा। प्रो. अम्बरीश पाण्डेय ने भी ईडीपी को प्रतिभागियों के लिए उपयोगी बताया।
डा. पंकज तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में खन्ना पेपरज मिल्ज के 25 कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया। इन अधिकारियों को मुद्रण की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहा।
ईडीपी के संयोजक डा. बिजेंद्र कौशिक ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पेपर तथा इंक टेस्टिंग विषय पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का संचालन किया गया। प्रो. राजेंद्र अनायथ ने रंग प्रबंधन पर प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया। गुणवत्ता नियंत्रण विषय पर प्रशिक्षण का संचालन आऊट साइड विशेषज्ञ सौरभ सिंघल तथा अनुराग ने किया।
समापन समारोह में प्रतिभागियों से फीडबैक भी लिया गया। प्रतिभागियों ने बताया कि यह ईडीपी उनके लिए अत्यंत उपयोगी रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान सीखी गई तकनीकों का उनके उद्योग को बहुत अधिक फायदा होने वाला है। धन्यवाद संबोधन कार्यक्रम के सहसंयोजक विकास जांगड़ा ने किया।
©
*कवि पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई* 
राष्ट्रीय सचिव, जेएसए, बीकानेर,
राष्ट्रीय प्रैस प्रभारी-अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा, अबोहर जिला-फाजिल्का (पंजाब)
वरिष्ठ लेखक, वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ट साहित्यकार, 
समाज-सेवक, पूर्व सरपंच सीसवाल, 
हॉउस नं. 313, सेक्टर 14 (श्री ओ३म विष्णु निवास) हिसार (हरियाणा)-125001 भारत
फोन नंबर-9518139200,
व्हाट्सएप-9467694029

   16
8 Comments

Babita patel

30-Mar-2024 09:54 AM

Awesome

Reply

Varsha_Upadhyay

23-Mar-2024 11:01 PM

Nice

Reply

RISHITA

21-Mar-2024 11:36 PM

V nice

Reply